सरकारों को गिरा रही BJP, देशव्यापी जांच की ज़रूरत, CBI से मिलकर करेंगे मांग : AAP

आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि आज AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल CBI से मिलने जाएगा और देशव्यापी विधायकों की खरीद फ़रोख़्त की जांच की मांग करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आतिशी ने बीजेपी को घेरा
नई दिल्ली:

दिल्ली की शराब नीति पर आप और बीजेपी के बीच जो युद्ध छिड़ा, वो अभी भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला. आतिशी ने जानकारी दी कि आज AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल CBI से मिलने जाएगा और देशव्यापी विधायकों की खरीद फ़रोख़्त की जांच की मांग करेगा. AAP विधायक आतिशी के मुताबिक अभी तक समय नहीं मिला है जबकि हमने मांगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समय नहीं दिया तो 3 बजे 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई जाएगा.

आतिशी ने कहा कि आज पूरा देश अगस्त के महीने आज़ादी 75वी सालगिरह मना रहा है, हम 75 साल में गर्व कर रहे हैं हमारे देश में लोकतंत्र क़ायम है. लेकिन भारत के लोकतंत्र को रूलिंग पार्टी बीजेपी से खतरा हो रहा है. बीजेपी जब किसी राज्य में चुनाव हार जाती है किसी और पार्टी की सरकार बन जाती है तो वहां बीजेपी का ऑपेरशन शुरू हो जाता है. स्टेप 1 में केंद्र की सभी जांच एजेंसियों इस्तेमाल किया जाता है. जो राज्य में सरकार हैं वहां के नेताओं पर CBI, ED के छापे मारे जाते हैं और ये संदेश भेजा जाता है कि तुम्हरे खिलाफ सभी जांच बंद कर देंगे. बीजेपी ये जवाब दें कि उनके पास विधायकों को खरीदने का पैसा कहां से आया.

बीजेपी पर हमलावर होते हुए आतिशी बोली कि अगर आप बीजेपी की सरकार बना दो तो कहते हैं कि हम तुम्हें करोड़ो रूपये देंगे, ये फॉर्मूला पहली बार नहीं हुआ है अलग अलग कई राज्यों में प्रयोग किया. बीजेपी ने MP, गोआ, महाराष्ट्र, कर्नाटक सरकार गिराई. बीजेपी में दिल्ली में भी यही ऑपेरशन लोटस फार्मूला अपनाने की कोशिश कर रही है. पहले डिप्टी सीएम को ऑफर दिया जाता है फिर विधायकों 20-20 करोड़ का आफर दिया जाता. बीजेपी अब तक 277 विधायक ऑपेरशन लोटस खरीद चुकी है. 277+40 दिल्ली के विधायकों की कैलकुलेट करें 6300 करोड़ का खर्चा किया है.

Advertisement

आतिशी ने कहा कि हम तो कह रहे हैं दिल्ली में नहीं पूरे देश की देशव्यापी जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोआ, MP इन सब राज्यों के लिए देशव्यापी जांच होनी चाहिए.  ये जांच एक राज्य के LG द्वारा नहीं होनी चाहिए बल्कि देशव्यापी होनी चहिए. ED द्वारा इन पैसों की जांच होनी चाहिए.

Advertisement

VIDEO: गुड मॉर्निंग इंडिया : बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?