गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी काफी जोर लगा रही है. बुधवार को पार्टी गोवा में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करने की तैयारी में है. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुधवार को पणजी में सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जहां वे अपनी पार्टी के CM उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे. इससे पहले पार्टी ने मंगलवार को पंजाब के लिए भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया. भगवंत मान आप की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं और संगरूर लोकसभा सीट से आप के सांसद भी हैं.
भगवंत मान होंगे पंजाब चुनाव में AAP के CM उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
गोवा में हाल ही आम आदमी पार्टी ने 13 सूत्री एजेंडा पेश किया था. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में ईमानदारी और बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के साथ काम किया, इसका सबूत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम के आदेश से हमारी सहयोगियों के ठिकानों पर छापे पड़े, लेकिप किसी भी घोटाले के सबूत नहीं मिले.
हाल ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर गोवा में 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आता है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार है. हालांकि उनकी इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि केजरीवाल ने उनके इस आकलन की पुष्टि कर दी है कि गोवा चुनाव में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है और आप व तृणमूल कांग्रेस केवल गैर-भाजपा मतों को ही विभाजित कर सकेंगे.