"पता था, ये होगा..." : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP

Delhi News: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिन भर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि उसे पता था कि आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिए जाने के कुछ समय बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा." उन्होंने कहा, "यह दुखद और अनुमानित है कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं."

बीजेपीा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप के दावों का खंडन किया कि केंद्र द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. सिरसा ने सिसोदिया के शिक्षा और वित्त विभागों का जिक्र करते हुए एनडीटीवी से कहा, "हो सकता है कि उन्होंने शिक्षा पर काम किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें शराब नीति में भ्रष्टाचार करना चाहिए."

गिरफ्तारी को लेकर आप के सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है. मोदी जी, आपने एक अच्छे इंसान और बेहतरीन शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा काम नहीं किया है. भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे. एक दिन आपकी तानाशाही जरूर खत्म होगी." 

राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. बाद में दिल्ली सरकार ने पुरानी शराब नीति को वापस लागू कर दिया था और उपराज्यपाल पर करोड़ों रुपये के राजस्व के नुकसान का आरोप लगाया था.

बीजेपी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मनीष सिसोदिया के आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए पुरानी शराब बिक्री नीति वापस लागू की है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: हमलावर के बारे में ये नई बात बताई Mumbai Police ने