आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सेक्रेटरी होने के साथ ही संदीप भारद्वाज का भारद्वाज मार्बल के नाम से व्यापार भी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या कर ली.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के ट्रेड विंग सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दिल्ली पुलिस को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर राजौरी गार्डन के कुकरेजा अस्पताल से एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि संदीप भारद्वाज जो राजौरी गार्डन में रहते हैं, उन्हें अस्पताल में मृत हालत में लाया गया है.

संदीप भारद्वाज को उनके एक दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सेक्रेटरी होने के साथ ही इनका भारद्वाज मार्बल के नाम से व्यापार भी है. संदीप का तलाक हो चुका था और इनकी दो बहनें और 20 साल का बेटा है.

पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. खुदकुशी की वजह क्या है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: 4000 हजार फीट की ऊंचाई पर उरी का मंदिर जहां लोग आने से डरते हैं | NDTV India