"PM मोदी का कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट" : सिसोदिया को BJP की चुनौती के बाद भड़की AAP

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठ स्वीकार करने की चुनौती देता हूं कि 'ईडी और सीबीआई तटस्थ एजेंसियां ​​हैं'. उनका केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है'." उन्होंने कहा कि पीएम को इंटरपोल की बैठक में यह कहना चाहिए, जो दिल्ली में हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी को दी चुनौती.

आबकारी घोटाला मामले (Liquor Sale Policy Scam)में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सोमवार को 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. सीबीआई के पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाए हैं. इस बीच आप के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM  Narendra Modi) को लाई-डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) कराने की चुनौती दी है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से झूठे आरोप में पूछताछ की. बीजेपी कहती है कि उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि सबसे बड़े झूठे खुद पीएम मोदी हैं. इसलिए पहले उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाना चाहिए."

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठ स्वीकार करने की चुनौती देता हूं कि 'ईडी और सीबीआई तटस्थ एजेंसियां ​​हैं'. उनका केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है'." उन्होंने कहा कि पीएम को इंटरपोल की बैठक में यह कहना चाहिए, जो दिल्ली में हो रहा है.

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनके सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने का दबाव बनाने वाले आरोप को साबित करने के लिए ‘‘लाई डिटेक्टर टेस्ट'' कराने की चुनौती दी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल सरकार में कभी मंत्री रह चुके मिश्रा ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी सिसोदिया के आरोपों को उनके खिलाफ चल रही जांच को ‘‘प्रभावित'' करने की ‘‘बेशर्म'' कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया. मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश की गयी.''

Advertisement

मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिसोदिया पर पलटवार किया, ‘‘मैं सिसोदिया को चुनौती देता हूं कि सच्चाई का पता लगाने के लिए नार्को या लाई डिटेक्टर टेस्ट (झूठ पकड़ने की मशीन) का सामना करें या सीबीआई के खिलाफ अपना बयान वापस लें और शाम तक माफी मांगें.''

Advertisement


दावा किया कि कल मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी. सौरभ पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का एक्साइज से नहीं बल्कि गुजरात चुनाव से लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक्साइज मामले में सीबीआई-ईडी 500 से अधिक जगहों पर छापे मार चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला.


वहीं, सीबीआई ने सिसोदिया के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान उन्हें ‘आप' छोड़ने की धमकी दी गयी. एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ऐसे आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करती है. एजेंसी दोहराती है कि सिसोदिया से पूछताछ प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार ही पेशेवर और कानूनी तरीके से की गयी. मामले की जांच कानून के अनुसार जारी रहेगी.''

सीबीआई ने अगस्त में यहां एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

9 घंटे CBI पूछताछ के बाद Manish Sisodia पहुंचे अहमदाबाद, करेंगे चुनाव प्रचार


 

Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त