अब आतिशी को भी जाना पड़ेगा जेल... : तिहाड़ से बाहर आकर ये क्यों बोले सत्येंद्र जैन

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिहाई का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए. सत्येंद्र जैन करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जैन का तिहाड़ के बाहर स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का काम रोकने के लिए हमें जेल में रखा गया. अब आतिशी को भी जेल जाना पड़ सकता है.

जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह हम सभी को जेल में डाला गया. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की बारी है. अब आतिशी को जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि ये राजनीति आग का दरिया और तैर के जाना है. मतलब जेल तो जाना ही पड़ेगा.  

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया था. मैं मोहल्ला क्लीनिक बना रहा था और मरीजों की सुविधाओं के लिए काम कर रहा था, उसे रोकने के लिए ही मुझे गिरफ्तार किया गया. मैं यमुना को भी साफ कराने का काम कर रहा था, लेकिन उस काम में भी अड़ंगा लगाया गया लेकिन अब एक बार फिर से हम सब मिलकर ये काम करेंगे. 

सत्येंद्र जैन करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं. मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ से रिहा हुए जैन को गले लगाया. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिहाई का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों आप कार्यकर्ता भी तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए.

सत्येंद्र जैन को 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए दिल्ली शराब नीति मामले से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. वो आम आदमी पार्टी (आप) के चौथे नेता हैं, जिन्हें शराब घोटाला मामले में जमानत मिली है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को इस मामले में जमानत मिल चुकी है.

इससे पहले दिन में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जैन को मुकदमे में देरी और उनकी लंबी कैद का हवाला देते हुए जमानत दे दी. आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले की सराहना करते हुए इसे सत्य की जीत और भाजपा की एक और साजिश की हार बताया.

ईडी का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है.

एक-एक कर के पार्टी के सभी बड़े नेता अब जेल से बाहर आ गए हैं. एक समय अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह एक साथ जेल के अंदर थे, लेकिन अब कोर्ट ने चारों को एक-एक कर जमानत दे दी है.

Advertisement

सत्येंद्र जैन को जमानत तो मिल गई है, लेकिन उनके देश से बाहर जाने पर कोर्ट ने रोक लगाई है.
 

Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather
Topics mentioned in this article