आफताब पूनावाला ने यह स्‍वीकार नहीं किया कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्‍या की : NDTV से बोले आरोपी के वकील

श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब के वकील ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए दावा किया कि आफताब ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्‍या की है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब के वकील ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए दावा किया कि आफताब ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्‍या की है. गौरतलब है कि श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को मंगलवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया था. कोर्ट ने आरोपी की  4 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. वहीं, आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जा सकता है. 

आरोपी आफताब पूनावाला के वकील के मुताबिक कोर्ट में आफताब ने जज के सामने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है. लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया वह गुस्से में किया गया था. आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है. आरोपी ने कहा कि ज्यादा दिन होने के कारण बहुत कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं.

पुलिस को अब तक वारदात में शामिल आरी, हथियार नहीं मिले हैं. श्रद्धा के सर का हिस्सा भी नहीं मिला है. बस कुछ हड्डियां और जबड़े का हिस्सा मिला है. वारदात में शामिल कपड़े भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. यहां तक की श्रद्धा के फोन की खोज में भी पुलिस लगी हुई है. आफताब पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट होना था, लेकिन नहीं हो सका. नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: किसी को फांसी किसी का क़त्ल, पाकिस्तान की कलंक कथा | NDTV India
Topics mentioned in this article