नोएडा सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास युवक ने की आत्महत्या

नोएडा (Noida) के थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मरने वाले की पहचान मैनपुरी जनपद के रहने वाले अजीत कुमार (23) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मरने वाले की पहचान मैनपुरी जनपद के रहने वाले अजीत कुमार (23) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

UP: अवैध रिश्तों में रोड़ा बन रही थी 3 साल की मासूम, दादी के प्रेमी ने बलात्कार के बाद की हत्या

पुलिस ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 136 में स्थित निर्माणाधीन इमारत सीढी गिर गई, जिससे उसके मलवे के नीचे दबकर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ग्रेटर नोएडा में देर रात खाना देने से इनकार करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

इस बीच, पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक महिला की हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके परिजनों ने महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

ऑनलाइन सेंधमारी का भंडाफोड़, पेपर सॉल्व करने वाले पकड़े गए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article