मध्य प्रदेश: विदिशा में कुछ मिनटों के भीतर एक महिला को दो बार लगाया दिया गया कोरोना टीका

वैक्सीन लगवाने गई सेंटर पर एक युवती को दो डोज लगा दिए. यहां मौजूद एएनएम कार्यकर्ता द्वारा 33 वर्षीय युवती को वैक्सीन के दो डोज बातों बातों में लगा दिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एएनएम कार्यकर्ता द्वारा 33 वर्षीय युवती को वैक्सीन के दो डोज बातों बातों में लगा दिए गए.
विदिशा:

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला है विदिशा जिले के गंजबासौदा का. कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. वैक्सीन लगवाने गई सेंटर पर एक युवती को दो डोज लगा दिए. यहां मौजूद एएनएम कार्यकर्ता द्वारा 33 वर्षीय युवती को वैक्सीन के दो डोज बातों बातों में लगा दिए गए. दूसरी वैक्सीन लगते समय युवती चिल्लाई, लेकिन जब तक दूसरा डोज लग चुका था. मामले की जैसे ही जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवती की हालत जानने के लिए उसके घर भी पहुंचे.

एमपी में अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का कहर, सात मामलों की पुष्टि, दो की मौत

फिलहाल युवती की हालत स्थिर है और वह अपने घर पर है. लेकिन चिकित्सक हर पल फोन पर उसके हाल-चाल की जानकारी ले रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ देखी जा रही है. इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन भी दिन-रात वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर तैनात है.

MP: मछली से दोगुनी कमाई का लालच दे किसानों से करोड़ ठगे, बीजेपी विधायक तक जाल में फंसीं

बता दें कि प्रदेश टीकाकरण में देश में अव्वल रहा है. शनिवार 26 जून की रात्रि 8 बजे तक करीब 9 लाख 64 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी. एमपी में अब तक एक करोड़ 97 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है. 18 वर्ष से अधिक आयु की 30 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की पहली डोज लग चुकी है. इंदौर में 68 प्रतिशत, भोपाल में 60 प्रतिशत, शहडोल और उज्जैन में 44 प्रतिशत, जबलपुर में 41 प्रतिशत और ग्वालियर में 40 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है.टीकाकरण महाअभियान में 21 से 25 जून तक इंदौर में 4 लाख 46 हजार 445,भोपाल में 2 लाख 60 हजार 633, उज्जैन में एक लाख 94 हजार 28 और जबलपुर में एक लाख 69 हजार 191 डोजेज लगाई गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf की संपत्तियों पर Atiq Ahmed के परिवार का कब्जा, NDTV के पास जांच Report और FIR की कॉपी |UP News