प्रिंस हैरी पर पंजाब की महिला ने लगाया शादी का वादा तोड़ने का आरोप, कोर्ट ने कहा - 'साइबर कैफे से कोई 'प्रिंस'...'

पंजाब की एक महिला ने प्रिंस हैरी पर शादी का वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका फाइल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रिंस हैरी को लेकर पंजाब की महिला ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका, हुई खारिज.
चंडीगढ़:

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अजीब याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस हैरान करने वाले मामले में पंजाब की एक महिला ने प्रिंस हैरी पर आरोप लगाते हुए एक याचिका दाखिल की थी कि उन्होंने महिला से शादी करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया. कोर्ट ने इसे 'दिन में देखा गया ख्वाब' बताते हुए याचिका खारिज कर दी. 

कोर्ट को सुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर यूनाइटेड किंगडम के राजकुमार प्रिंस हैरी से बात होती थी, जिन्होंने उससे शादी करने का वादा किया था. मामले की सुनवाई कर रहे जज अरविंद सिंह सांगवान ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि संभावना है कि महिला की सोशल मीडिया पर फेक आईडी के जरिए किसी से बात हुई होगी और ऐसी बातचीत को कोर्ट मजबूत साक्ष्य नहीं मान सकता है.

कोर्ट ने यहां तक कहा कि 'यह पूरी तरह मुनासिब है कि यह तथाकथित प्रिंस हैरी पंजाब के किसी गांव के साइबर कैफे में बैठकर याचिकाकर्ता से बात कर रहा होगा.' कोर्ट ने याचिका में बहुत सी त्रुटियां बताते हुए कहा कि इसमें बस कुछ ईमेल की बात की गई है, जिसे भेजने वाले ने जल्द शादी करने की बात की है. इस याचिका के आधार पर यह मामला नहीं चलाया जा सकता. 

'नस्लीय नहीं है शाही परिवार', प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के आरोपों पर प्रिंस विलियम ने दी सफाई

बता दें कि महिला ने अपनी याचिका में प्रिंस हैरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. यहां तक कि प्रिंस के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने का भी आग्रह था ताकि उनकी शादी में कोई और देरी न हो. हालांकि, जब कोर्ट ने महिला से पूछा कि क्या कभी वो यूके गई है, तो उसने बताया कि वो कभी यूके नहीं गई है और उसकी प्रिंस से बात बस सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी. इस पर कोर्ट ने महिला के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि वो ये केस नहीं चला सकता.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin
Topics mentioned in this article