त्रिपुरा : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में महिला और युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला युवती के बाल खींचती दिख रही है और उसे बार-बार मार रही है. साथ ही एक शख्स को उसके साथ उसी बिजली के खंभे से बांधा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला और युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई

गुवाहाटी: कथित रिश्ते को लेकर त्रिपुरा में एक पुरुष और एक महिला को शनिवार को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और घंटों तक सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. आदमी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि महिला 20 साल की है जो अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ रहती है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ''लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं..'' : राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

घटना दक्षिण त्रिपुरा जिले की है
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला युवती के बाल खींचती दिख रही है और उसे बार-बार मार रही है. साथ ही एक शख्स को उसके साथ उसी बिजली के खंभे से बांधा गया है. वहीं, आसपास लोग खड़ हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन कोई मदद करता नहीं दिख रहा है. घटना दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया शहर की है.

बिजली के खंभे से बांधा गया
कथित तौर पर विवाहित व्यक्ति का उसी इलाके की 20 वर्षीय युवती के साथ 'अवैध संबंध' चल रहा था. स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह उन्हें एक साथ पकड़ लिया और उन्हें खंभे से बांध दिया. बाद में पुलिस पहुंची और पीड़ितों को छुड़वाया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में... लेकिन आज फिर भारी बारिश चेतावनी, नुकसान का जायजा लेने पहुंच रहे जेपी नड्डा

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
घायल पुरुष और महिला सहित किसी भी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है. युवती के चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी भाभी मारपीट के मामले में आरोपी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से
Topics mentioned in this article