सुप्रीम कोर्ट की इमारत के बाहर महिला-पुरुष ने खुद को आग के हवाले किया, अस्पताल में भर्ती

वहां मौजूद स्टॉफ और आम जनता ने मदद कर आग बुझाई और दोनों को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Supreme Court परिसर के बाहर इस घटना से मचा हड़कंप (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की इमारत के बाहर सोमवार को एक हैरतअंगेज घटना सामने आई, जब एक महिला और एक पुरुष ने खुद को आग (Man and Woman Set Themselves On Fire) लगा ली. दोनों को आग की लपटों में घिरता देख वहां हड़कंप मच गया. वहां मौजूद स्टॉफ और आम जनता ने मदद कर आग बुझाई और दोनों को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि समय रहते दोनों घायलों को मदद पहुंच गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 

घटना के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के बाहर अचानक ही पुरुष और महिला के आग लगाने की घटना से सब चीखने चिल्लाने लगे. कुछ लोग युवक की और दौड़े और उसे एक जगह बैठाकर उसके जले कपड़े हटाए और कंबल ओढ़ाया. वहीं कुछ लोग महिला की ओर भागे और उसे भी गंभीर रूप से जलने से बचाया. आग बुझाने के बाद दोनों बदहवास हालत में थे. पुलिसकर्मी और स्टाफ ने तुरंत ही उन्हें चादर ओढ़ाकर अस्पताल पहुंचाया.  30 से 35 साल की उम्र के इस युवक या युवती की पहचान अभी जाहिर नहीं हो पाई है. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS