कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ में आया अनोखा चढ़ावा, भक्त ने भेंट की चांदी की बन्दूक, गोली और दो लहसुन

श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं. किसी ने चांदी का पेट्रोल पंप किसी ने मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने हथकड़ी, हवाई जहाज, ट्रैक्टर, मकान, तक भेंट किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेवाड़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में चांदी की बंदूक, गोली और दो लहसुन की अनोखी भेंट पहली बार चढ़ाई गई है
  • चांदी की बंदूक तीन सौ ग्राम की और गोली लगभग एक सौ नब्बे ग्राम की बनी हुई है, जिसे भक्त ने चढ़ाया
  • भक्त मन्नत पूरी होने पर विभिन्न अनूठी वस्तुएं जैसे मोबाइल, ट्रैक्टर और मकान भी भगवान को भेंट किए जाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के भक्त आएं दिन मन्नत पूरी होने पर अनोखी चीजों का चढ़ावा चढ़ाते रहते हैं. एक दिन पहले ही किसी भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर चांदी की बन्दूक, गोली और दो लहसुन श्री साँवलिया सेठ को भेंट किए हैं. सांवरा को चढ़ाई भेंट इतनी खास और अनोखी हैं कि इसे देखकर सब हैरान हो गए.

पहली बार आया ऐसा चढ़ावा

बताया जाता हैं कि मंदिर में अब तक के चढ़ावें में चांदी से निर्मित बन्दूक, गोली और लहसून पहली बार भेंट में आयी हैं. इस तरह की भेंट इन दिनों मंदिर परिसर और भक्तों के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गई है. सांवरा के भक्त ने 300 ग्राम चांदी की बन्दूक बनवाई. इसके साथ ही करीब 190 ग्राम से निर्मित एक चांदी की गोली और दो लहसुन के गाठिये चढ़ाएं.

चढ़ावे को देख हर कोई हुआ हैरान

भक्त ने इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार करवाया था. ये देखकर हर कोई यही कह रहा है कि भक्त की ये भक्ति का तरीका सचमुच अनोखा है. बता दें कि इस अनोखी भेंट को किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाया है. उसने अपना नाम नहीं बताया. बस अपनी आस्था के साथ ये अनोखी भेंट मंदिर में चढ़ा दी.

भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान को देते भेंट

श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं. किसी ने चांदी का पेट्रोल पंप किसी ने मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने हथकड़ी, हवाई जहाज, ट्रैक्टर, मकान, तक भेंट किए हैं. कई लोग तो अपनी पूरी फसल भी भगवान को अर्पण कर देते हैं. लेकिन चांदी की बंदूक और गोली पहली बार देखने को मिली है. कुछ लोग मानते हैं कि ये शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक हो सकता है. भक्त शायद ये चाहता होगा कि भगवान उसे हर मुसीबत से बचाएं और उसकी रक्षा करें.

वहीं कुछ लोगों ने लहसुन को चढ़ावें में चढ़ाने के पीछे बीते साल लहसुन के भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया और प्रति क्विंटल 45 हजार रुपए तक के भाव मंडी में मिले थे, शायद सांवरा के इस भक्त ने बड़ी मात्रा में लहसुन की खेती की हो और उसे लहसुन बेचने में भारी मुनाफा हुआ हो. इसी वजह से भक्त ने चांदी की बन्दूक और गोली के साथ दो लहसुन भी भेंट किए हैं.

श्री सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा इस मंदिर में आता है और यहां भेंट देने की परंपरा बहुत पुरानी है. चतुर्दशी पर सांवरा सेठ का भंडार खोला जा रहा है. पिछले महीने 29 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक का चढ़ावा आया था. साथ ही 142 किलो चांदी और एक किलो सोना समेत 15 देशो की विदेशी करेंसी भी चढ़ावे में प्राप्त हुई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Firozabad Mazar Controversy: Shikohabad में मजार तोड़कर रखी हनुमान मूर्ति, इलाके में तनाव!