मेवाड़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में चांदी की बंदूक, गोली और दो लहसुन की अनोखी भेंट पहली बार चढ़ाई गई है चांदी की बंदूक तीन सौ ग्राम की और गोली लगभग एक सौ नब्बे ग्राम की बनी हुई है, जिसे भक्त ने चढ़ाया भक्त मन्नत पूरी होने पर विभिन्न अनूठी वस्तुएं जैसे मोबाइल, ट्रैक्टर और मकान भी भगवान को भेंट किए जाते हैं