गिराया जाएगा गुरुग्राम के Chintels paradiso सोसाइटी का एक टावर, प्रशासन ने खाली करवाने का दिया निर्देश

हरियाणा के गुरुग्राम में Chintak paradiso सोसायटी का एक टावर बहुत ही जल्द गिरा दिया जाएगा. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में Chintels paradiso सोसायटी का एक टावर बहुत ही जल्द गिरा दिया जाएगा. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. गुरुग्राम के DC ने तत्काल प्रभाव से टावर को खाली करने का आदेश जारी किया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की एक टीम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि टावर की संरचनात्मक कमियां मरम्मत से परे पाई गईं है.

गौरतलब है कि गुरुग्राम के सेक्टर-109 के चिंटेल्स पारादीसो में 10 फरवरी को टावर-डी की छठी मंजिल के अपार्टमेंट के डाइनिंग रूम के फर्श के गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. इस हादसे के कारण टावर की पहली मंजिल तक की सभी छतें और फर्श ढह गए थे. 18 मंजिला इस टावर में कुल 50 फ्लैट हैं.

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली की टीम की रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि टीम को टावर के निर्माण में संरचनात्मक कमियां मिली हैं, जिनकी मरम्मत तकनीकी और आर्थिक आधार पर संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Chhapra Seat से RJD के Khesari Lal Yadav को कैसे हराएंगे BJP की Chhoti Kumari? | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article