दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने बैग में बम होने का दावा किया, पटना में गिरफ्तार

बम की धमकी देने के बाद, पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो की उड़ान 6E-2126 में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

बैग में बम होने का झूठा दावा करने वाले व्यक्ति को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली:

दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने दावा किया कि उसके बैग में बम है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालाांकि उसका दावा झूठा निकला. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. 

उक्त व्यक्ति द्वारा उसके बैग में बम होने का दावा करने के बाद पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो की उड़ान 6E-2126 में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.

बम निरोधक दस्ते और पुलिस कर्मियों ने विमान की जांच की और विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया. एएनआई ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बैग की जांच की गई तो उसमें कोई बम नहीं मिला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Topics mentioned in this article