गौतमबुद्ध नगर में हुए सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत, दो अन्य घायल

दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. घायल दो छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौतमबुद्ध:

गौतमबुद्ध जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में घायल तीन मेडिकल छात्राओं में से एक की शनिवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही याशिका, तलबिया और तनिष्का शुक्रवार शाम को नॉलेज पार्क से विश्वविद्यालय की ओर जा रही थीं.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. सिंह ने बताया कि हादसे में तीनों छात्राएं व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए; उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज तड़के तलबिया की मौत हो गई.

झारखंड : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में घायल दो छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

मध्यप्रदेश : सिवनी में NIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में कई घरों की तलाशी

"बचपन में पिता ने किया था यौन शोषण": दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NCERT का 64 साल पुराना झूठ? Akbar 'The Great' नहीं, क्रूर हत्यारा था? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article