छत्तीसगढ़ के महासमुंद में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट लगने से एक छात्रा की मौत

महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पटेवा कस्बे में स्थित ‘प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास' में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से नौंवी कक्षा की छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जिले के कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया .
महासमुंद:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले में अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag)  उतारने के दौरान दो छात्राएं करंट की चपेट में आ गईं. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्रा झुलस गई. महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पटेवा कस्बे में स्थित ‘प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास' में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से नौंवी कक्षा की छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई और 10वीं कक्षा की छात्रा काजल चौहान झुलस गई.

ट्रक का बिगड़ा बैलेंस, तो गहरी खाई की ओर जाकर लटक गया, Video देख थम जाएंगी आपकी सांसे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेवा के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लोहे के एक ऊंचे पाइप के सहारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. शाम को जब बालिकाएं ध्वज निकाल रही थीं, तब पाइप बिजली के तार से टकरा गया. इससे दोनों को करंट लगा और घटनास्थल पर ही किरण की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों और छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका के शव को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, हादसे में झुलस गई बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ट्रेन पर चढ़ते वक्त फिसला यात्री का पैर, टीसी की सूझबूझ से टला हादसा

महासमुंद जिले के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने छात्रावास की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, क्योंकि साहू छात्राओं से झंडा उतरवा रहीं थी और तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृत छात्रा के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article