निलौठी गांव की फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम अभी भी जारी है.
दिल्ली के निलौठी गांव में हनुमान धर्म कांटा के पास एक फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. मौके पर दमकल की 28 गाड़ियां पहुंच गईं हैं. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. पश्चिमी दिल्ली के इस गांव में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने दमकल को सूचना दी.
2011 की जनगणना के अनुसार निलौठी गांव की आबादी 43 हजार से ज्यादा है. जाहिर सी बात है कि अगर आग ज्यादा भड़की तो कई घरों को नुकसान पहुंच सकता है. आज बारिश हो जाने के कारण मौसम का तापमान कम हो गया है, लेकिन आग अगर भड़क गई तो काबू करना मुश्किल होगा.
गर्मी की वजह से पिछले दिनों आग लगने की कई घटनाएं देश में देखने को मिली. मगर निलौठी गांव में आग शॉर्ट-सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से लगी हो सकती है. दमकल कर्मचारियों का जोर अभी सबसे पहले आग बुझाने पर है.
Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News














