CRPF के जवान पर दिल्ली की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप

एक महिला ने दिल्ली के संगम विहार पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ के जवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

एक महिला ने दिल्ली के संगम विहार पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ के जवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत में लिखा है कि अपने पति के साथ रिश्ते बिगड़ने और अदालत के माध्यम से अलग रहने के दौरान, वो विजय कुमार नाम के एक सीआरपीएफ जवान के संपर्क में आयी जो कि दिल्ली के जेजे कॉलोनी, दक्षिण पुरी का रहने वाला है. विजय कुमार भी पहले से विवाहित था लेकिन उसकी पत्नी के साथ उसका तलाक का मामला कोर्ट में है. इस दौरान दोनों एक दूसरे के निकट आ गए और शादी की सहमति के बाद दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध स्थापित स्थापित हुए.

विजय कुमार वर्तमान में मंडोली, सीआरपीएफ में तैनात हैं. पिछले कुछ दिनों से उसने शादी करने से इनकार कर दिया और उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि विजय ने उसके साथ कई दफे उसकी मर्जी के बगैर भी उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित की.

ये भी पढ़ें- 

अलवर : नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad: भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, हर तरफ बस पानी ही पानी | Gujarat
Topics mentioned in this article