बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF के एक जवान शहीद

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. विजय यादव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव के निवासी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF के एक जवान शहीद हो गए. (सांकेतिक फोटो)

बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF के एक जवान शहीद हो गए. शहीद जवान का नाम APC (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है. विजय यादव सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेनार कैंप से निकले थे. एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी में ब्लास्ट हुआ. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. विजय यादव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव के निवासी हैं. 

आपको बता दें कि इसी महीने 9 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया गया था. सुरक्षा बलों का दावा था कि एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सली ज़ख़्मी हुए हैं. 9 मार्च को सुबह 7 बजे सुकमा के सकलेर इलाक़े में यह मुठभेड़ हुई थी. कोबरा बटालियन और STF की साझा टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी.

उस दिन COBRA 208 और STF का संयुक्त दल डब्बामर्क कैम्प से नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर के दिशा में रवाना हुआ था. तभी सकलेर के पास नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. अब आज यह घटना हो गई.

यह भी पढ़ें-
शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल की टिप्पणी फौजदारी अपराध नहीं : अदालत
सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी से दो टूक

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9