पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 99 नए मरीज, अब इतनी हो गई है संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.54 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,122 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,763 से बढ़कर 1,764 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,741 लोगों की जान गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.06 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.07 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,764 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,617 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.54 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात