लुधियाना गैस लीक हादसे में 10 और 13 साल के बच्चों सहित 11 की मौत

Ludhiana Gas Leak: जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ टीम यह पता लगाएगी कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्रोत एवं कारण क्या था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Gas Leak in Ludhiana: पुलिस, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं.

पंजाब में लुधियाना जिले (Ludhiana District) के गैसपुरा इलाके में आज गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग बीमार पड़ गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बचाव दल को मौके पर भेजा गया, और डॉक्टरों, एंबुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 50 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.

पुलिस ने कहा कि मरने वालों में पांच महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गए 11 लोगों में 10 और 13 साल के दो लड़के शामिल हैं. लुधियाना वेस्ट एसडीएम स्वाति ने कहा, "निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है. एनडीआरएफ टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है. गैस और उसके स्रोत के बारे में अभी तक ज्ञात नहीं हैं और एनडीआरएफ की टीम इसकी जांच करेगी." 

जिला प्रशासन अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ टीम यह पता लगाएगी कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्रोत एवं कारण क्या था. उन्होंने कहा कि चूंकि, यह बेहद घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए तत्काल प्राथमिकता लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लुधियाना के गैसपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना बेहद दर्दनाक है. पुलिस, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.'' वहीं, लुधियाना दक्षिण से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह 3:00 बजे घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे. स्वास्थ्य मंत्री इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती लोगों से भी मुलाकात करेंगे. 

ये भी पढ़ें : "सेल्फी विद डॉटर" पहल शुरू करने वाले शख्स ने पीएम मोदी का दिया कैंपेन की सफलता का श्रेय

Advertisement

ये भी पढ़ें : VIDEO : हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से सड़क हुई क्षतिग्रस्त, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Topics mentioned in this article