आठवीं के छात्र ने पहली कक्षा के छात्र को तालाब में डुबो दिया ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए!

पश्चिम बंगाल पुरुलिया हत्याकांड : जांच में छोटे बच्चे की उसके सीनियर छात्र द्वारा की गई चौंकाने वाली हत्या का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुरुलिया के एक निजी स्कूल के सीनियर छात्र ने पहली कक्षा के छात्र की हत्या की.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक स्कूल से लापता हुए पहली कक्षा के एक छात्र का शव दो दिन बाद स्कूल के पास एक तालाब में मिला. जांच में पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की उसके सीनियर छात्र द्वारा की गई हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

एक निजी स्कूल में 30 जनवरी को लंच ब्रेक के दौरान पहली कक्षा का छात्र लापता हो गया था. उसकी काफी खोजबीन की गई. दो दिन बाद उसका शव स्कूल से करीब 400 मीटर दूर सुनसान इलाके में स्थित एक तालाब में मिला. पोस्टमार्टम से पता चला कि बच्चे के सिर पर वार किया गया था. जब पुलिस ने बच्चे की मौत की जांच शुरू की तो कई सुरागों के आधार पर शक उसी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र पर हुआ.

पुलिस को संदेह इसलिए हुआ क्योंकि आठवीं का छात्र छोटे बच्चे के लापता होने के बाद से ही स्कूल नहीं आया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने कथित तौर पर लड़के की हत्या करने की बात कबूल कर ली. हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है. 

Advertisement

आठवीं के छात्र ने कथित तौर पर पहली कक्षा के छात्र की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह छुट्टियां चाहता था, और उसे लगा कि स्कूल में किसी की मौत होने पर छुट्टी मिल जाएगी. पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा, हॉस्टल में रहने वाला आरोपी लड़का स्कूल से एक दिन की छुट्टी मिलने पर घर वापस जाना चाहता था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि आठवीं कक्षा का छात्र एक सप्ताह पहले ही छात्रावास में आया था और घर वापस जाना चाहता था. वह कथित तौर पर छोटे लड़के को तालाब के किनरे ले गया. उसने उसके सिर पर वार किया और उसे तालाब में फेंक दिया.

Advertisement

स्कूल के हेड मास्टर युधिष्ठिर महतो ने कहा, "लड़का हाल ही में छात्रावास में आया था. उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते, हमने कुछ भी असामान्य नहीं देखा."

Advertisement

हेड मास्टर ने कहा, "जांच से यह स्पष्ट है कि यह लड़का जिम्मेदार है. हमने पहले सोचा कि वह डूबने से मर गया, लेकिन बाद में पता चला कि आठवीं कक्षा का यह लड़का छुट्टी के बाद लापता था. जांच से पता चला कि वह इसमें शामिल था." 

Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article