भारत में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, इन 8 राज्यों से आए 80 प्रतिशत से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर 6,58,909 हो गए हैं अर्थात् इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है. एक दिन में कोरोना के एक्टिव केसों में 44,213 की बढ़ोतरी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक दिन में आए कोरोना मामलों में आठ राज्यों की हिस्सेदारी 81.42 प्रतिशत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में आई तेजी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के आठ राज्यों में नए कोविड-19 मामलों में अच्छी-खासी तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में इन राज्यों से 81.42 प्रतिशत केस हैं. ये आठ राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश. 

देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर 6,58,909 हो गए हैं अर्थात् इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है. एक दिन में कोरोना के एक्टिव केसों में 44,213 की बढ़ोतरी हुई है. 

कोरोना के कुल एक्टिव केस में से 10 जिलों- पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, बेंगलुरु शहर, औरंगाबाद, दिल्ली, अहमदनगर और नांदेड़- में ही 50 प्रतिशत मामले हैं. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते दो महीनों में इलाजरत मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या में नौ गुना की सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. प्रतिशत के हिसाब से देखें तो, पंजाब में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे 77.3 प्रतिशत पांच राज्यों-- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब--में हैं। सिर्फ महाराष्ट्र में ही देश के इलाजरत मामलों का 59.36 फीसदी है.

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नए मामले आए जो करीब साढ़े छह महीने में सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है। इसके बाद देश में कुल मामले 1.23 करोड़ से अधिक हो गए हैं. 

Advertisement

देश में 714 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,64,110 पहुंच गई है. 21 अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 47,913 मामले आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 4,991 और छत्तीसगढ़ में 4,174 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल समेत 12 राज्यों में रोजाना मामले बढ़ रहे हैं.

Advertisement

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और उन 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर ध्यान केंद्रित किया जहां पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 के मामले और मौतें तेज़ी से बढ़ी हैं. भारत में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1,15,69,241 हो गई है और एक दिन में 44,202 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि हुई है.

एक दिन में हुई 714 मौतों में से, छह राज्यों में 85.85 फीसदी मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 481 लोगों की जान गई है जिसके बाद पंजाब में 57 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. कोविड-19 से निपटने में अहम टीकाकरण के तहत, कोविड रोधी टीके की 7.3 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. 

वीडियो: कोरोना : पिछले 24 घंटे में 89,129 नए मामले, 714 की हुई मौत

Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar