NDTV Exclusive: जानिए 'मिशन चौकसी' के लिए डोमिनिका पहुंची 8 सदस्‍यों की टीम में है कौन-कौन..

सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो यह टीम, PNB लोन धोखाधड़ी मामले में वांटेड, मेहुल चौकसी को भारत वापस ला सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चौकसी ने ने कथित तौर पर एंटीगा से भागने का प्रयास किया था, उसे डोमिनिका में अरेस्‍ट किया गया था
नई दिल्ली:

भारत से आठ सदस्‍यों की मल्‍टी एजेंसी टीम, भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को वापस लाने के लिए इस समय डोमिनिका में है. चौकसी डोमिनिका की जेल में है. उसने कथित तौर पर एंटीगा से भागने का प्रयास किया था और उसे डोमिनिका में अरेस्‍ट किया गया था. चौकसी 2018 से एंटीगा में रह रहा था. यह टीम 28 मई को छोटे से द्वीप राष्‍ट्र पहुंची थी और बुधवार को मेहुल चौकसी मामले की सुनवाई के दौरान मौजूद रहकर डोमिनिकन सरकारी वकील की मदद करेगी. 

डोमिनिका पुलिस हिरासत में नजर आए मेहुल चौकसी, नई तस्वीर आई सामने

सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो यह टीम, PNB लोन धोखाधड़ी मामले में वांटेड, मेहुल चौकसी को भारत वापस ला सकती है.इस आठ सदस्‍यों वाली इस टीम ने प्राइवेट जेट के जरिये कतर से डोमिनिका के लिए उड़ान भरी थी. इसी जेट से चौकसी को भारत लाए जाने की संभावना है.

PNB धोखाधड़ी केस: मेहुल चौकसी का फ्लैट, आभूषण और मर्सिडीज बेंज सहित करोड़ों की संपत्ति कुर्क

शारदा राउत भी डोमिनिका पहुंचीं टीम का हिस्‍सा हैं 

सूत्रों के अनुसार, चौकसी को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद औपचारिक तौर पर अरेस्‍ट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो-दो सदस्‍य 'मिशन चौकसी' के लिए डोमिनिका पहुंची टीम का हिस्‍सा है. बैकिंग फ्रॉड मामलों में सीबीआई चीफ शारदा राउत, इस टीम की प्रमुख मेंबर है. राउत ने ही पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच की अगुवाई की थी.  

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article