महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के पास स्थित लोहारा के एक होटल में आलू के डिब्बे में 8 फीट बड़ा अजगर मिलने से सनसनी फैल गई. होटल का कर्मचारी जब आलू लेने के लिए गया तो डिब्बे में सांप को देखकर वह डर गया और वहां से भाग गया. इसके बाद मालिक को इस बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद सर्प मित्र को बुलाकर अजगर को पकड़ गया और लोहारा के जंगल में उसे छोड़ दिया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप शांति से आलू के बक्से में लेटा हुआ है और बेहद शांत दिख रहा है. हालांकि, सांप का नाम सुनने मात्र से ही लोगों के अंदर डर पैदा हो जाता है. साथ ही अच्छी बात ये रही कि सांप किसी के लिए खतरा नहीं.
इसके बाद सांप को पकड़ कर उसे लोहारा के जंगल में छोड़ दिया गया. जहां वह पानी के अंदर से होते हुए वहां से चला गया.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Ashoka Stambh मुद्दे पर Mehbooba-Omar साथ! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail