तेलंगाना में छात्रों की बिगड़ी तबीयत
नई दिल्ली:
तेलंगाना के निजामाबाद स्थित एक स्कूल के 78 छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को फूड पॉइजनिंग की आशंकाओं के बीच भर्ती कराया गया है. जिले के भीमगल शहर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की कई छात्राओं ने संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण सोमवार को रात का खाना खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की.
इसकी जानकारी जब स्कूल प्रशासन को मिली तो उन्होंने फौरन इन सभी छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल इन सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. सभी छात्रों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण मिले हैं.
Featured Video Of The Day
Gandhinagar में हिंसा के बाद किस पर हो रहा Bulldozer Action? | Gujarat | I Love Muhammad | Top News