अफगानिस्तान से आए 78 लोगों ने पूरा किया 14 दिन का क्वारंटाइन, ITBP केंद्र से ली विदाई

ये समूह में 53 अफगान (34 पुरुष, 09 महिलाएं और 10 बच्चे) और 25 भारतीय नागरिक (18 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे) शामिल हैं. यह दल अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट होकर 24 अगस्त, 2021 को आईटीबीपी क्वारंटाइन फैसिलिटी में पहुंचा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अफगानिस्तान से आए 78 लोगों ने पूरा किया 14 दिन का क्वारंटाइन, आईटीबीपी केंद्र से ली विदाई
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान से निकाले गए 78 लोगों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) केंद्र, छावला कैंप में 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने के बाद आज सुबह विदाई दे दी गई. ये समूह में 53 अफगान (34 पुरुष, 09 महिलाएं और 10 बच्चे) और 25 भारतीय नागरिक (18 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे) शामिल हैं. यह दल अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट होकर 24 अगस्त, 2021 को आईटीबीपी क्वारंटाइन फैसिलिटी में पहुंचा था. वर्तमान में अन्य 35 व्यक्ति (भारतीय-24, नेपाली- 11) ITBP केंद्र में क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने जा रहे हैं. इन लोगों को 8 सितम्बर, 2021 को क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद विदाई दी जाएगी.

इन मेहमानों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं. खाने-पीने के अलावा मनोरंजन, इनडोर गेम्स, वाई-फाई और कैंटीन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई.यहां क्वारंटाइन अवधि के दौरान आईटीबीपी के स्ट्रेस काउंसलर द्वारा योग और तनाव परामर्श सत्र भी आयोजित किए जाते रहे. 

छावला कैंप में ITBP क्वारंटाइन केंद्र को देश के पहले 1,000 बेड वाले क्वारंटाइन केंद्र को स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है, जिसने दुनिया के विभिन्न हिस्सों विशेषकर वुहान, चीन और मिलान, इटली से भारतीयों समेत आठ देशों (बांग्लादेश, चीन, म्यांमार, मालदीव, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मेडागास्कर और अफगानिस्तान) के 42 नागरिकों सहित 1200 से अधिक लोगों को जनवरी से मई, 2020 तक इस केंद्र में क्वारंटाइन किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article