मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी, नई सरकार भारत के साथ 100 से अधिक समझौतों की कर रही समीक्षा

राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति मामलों के अवर सचिव मोहम्मद फिरोजुल अब्दुल खलील ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नए प्रशासन के अनुसार मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव से सभी 77 भारतीयों को भेजने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 
माले :

मालदीव (Maldives) में 77 भारतीय सैन्यकर्मी (Indian Military Personnel) हैं और यहां की नई सरकार भारत के साथ हस्ताक्षरित 100 से अधिक समझौतों की समीक्षा कर रही है. मालदीव के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के 24 घंटे से भी कम समय के बाद मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) ने शनिवार को भारत सरकार से मालदीव से भारतीय सैनिकों को ‘‘वापस'' बुलाने का औपचारिक अनुरोध किया था. 

राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति मामलों के अवर सचिव मोहम्मद फिरोजुल अब्दुल खलील ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नए प्रशासन के अनुसार मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी हैं. 

मालदीव के मीडिया ने फिरोजुल के हवाले से कहा कि पहले हेलीकॉप्टर का प्रबंधन करने के लिए 24 भारतीय सैन्यकर्मी हैं, डोर्नियर विमान का प्रबंधन करने के लिए 25 भारतीय हैं, दूसरे हेलीकॉप्टर का प्रबंधन करने के लिए 26 भारतीय हैं तथा रखरखाव एवं इंजीनियरिंग के लिए दो और सदस्य हैं. 

उन्होंने कहा कि सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव से सभी 77 भारतीयों को भेजने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

रणनीतिक रूप से अहम है मालदीव

मालदीव रणनीतिक रूप से अहम हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए थे. 

‘पड़ोसी प्रथम' नीति के बड़े लाभार्थियों में से एक

यह देश भारत की ‘पड़ोसी प्रथम' नीति के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है. मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मालदीव के नए राष्ट्रपति भारतीय सेना को द्वीप से बाहर क्यों करना चाहते हैं?
* मालदीव में भारतीय सैन्य मंचों के निरंतर उपयोग के लिए 'व्यावहारिक समाधान' पर चर्चा करेंगे दोनों देश
* मालदीव में नए राष्ट्रपति ने शपथ ली, भारतीय सेना को हटाने का अनुरोध किया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025