75th Republic Day 2024: दिल्ली में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा.केंद्र सरकार ने घोषणा है कि कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड महिला केंद्रित होगी और ‘विकसित भारत' और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका' मुख्य विषय होंगे.परेड में ‘बॉम्बे सैपर्स' की टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी. इस रेजिमेंट की टुकड़ी में सभी पुरुष अधिकारी शामिल होंगे. बॉम्बे सैपर्स के तीन सदी पुराने इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी परेड के दौरान टुकड़ी की अगुवाई करेंगी.
कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में ‘‘महिला सशक्तीकरण'' पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक मिलेगी.
कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समयबद्ध कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा -
10.03 पीएम मोदी कर्तव्य पथ से गुजरेंगे
10.05 पीएम नेशनल वॉर मेमोरियल पर पहुंचेंगे, दो मिनट का मौन
10.21 पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे
10.25 उप राष्ट्रपति का आगमन होगा
10.26 रास्ट्रपति के अंगरक्षक का आएंगे
10.27 राष्ट्रपति के साथ मुख्य अतिथि का आगमन होगा
10.29 21 तोपों की सलामी (स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन) दी जाएगी
10.30 तिरंगा फहराया जाएगा और राष्ट्रगान होगा, चार हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा होगी
10.32 शंखनाद और ढोल-नगाड़ा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी
10.34 परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार परेड शुरू करेंगे, उनके पीछे सेना के दस्ते होंगे
10.35 परेड उप कमांडर मेजर जनरल सुमित मेहता
10.36 परमवीर च्रक विजेता
10.37 अशोक च्रक विजेता
10.38 फ्रांस की सेना का मार्चिंग दस्ता, फ्रांस की सेना का संयुक्त बैंड
सेना के दस्ते
10.40 61 कैवलरी रेजिमेंट
10.41 टी 90 टैंक
10.42 नाग मिसाइल सिस्टम
10.43 आईसीवीबीएमपी 2 सारथ
10.44 आल टेरेन व्हीकल
10.45 लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल
10.46 क्यूआरएमवी मीडियम
10.47 पिनाका मल्टीपल रॉकेट सिस्टम
10.48 वेपन लोकेटिंग रडार
10.49 ड्रोन जैमर सिस्टम (पहली बार)
10.50 एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम
10.51 सर्वत्र ब्रिज प्रणाली
10.52 लांचर एमआरएसएएम
10.53 मल्टी फंक्शन राडार
फ्लाई पास्ट एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर -रूद्र फार्मेशन
मार्चिंग दस्ते
10.54 मद्रास रेजिमेंट
10.55 ग्रेनेडियर्स
10.56 राजपूताना राइफल्स
10.57 तीनो सेनाओं का महिलाओं का मार्चिंग दस्ता
10.58 सिख रेजिमेंट
10.59 कुमाऊं और नागा रेजिमेंट
11.00 बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप
11.01 सेना का चिकित्सा सेवाओं का महिला दस्ता
11.02 भारतीय नौसेना
11.03 वेटरन
11.04 भारतीय वायुसेना
11.05 डीआरडीओ
11.07 कोस्टगार्ड
11.08 बीएसएफ का महिला दस्ता
11.09 सीआईएसफ का महिला दस्ता
11.10 सीआरपीएफ का महिला दस्ता
11.11 आईटीबीपी का महिला दस्ता
11.12 एसएसबी का महिला दस्ता
11.13 दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता
11.14 बीएसएफ का ऊंट दस्ता, बीएसएफ का ऊंट बैंड
11.16 एनसीसी का दस्ता
11.17 एनएसएस
11.18 मिक्स्ड बैंड
11.20 प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के चयनित बच्चे
झांकियां
11.21 अरुणाचल प्रदेश
11.22 हरियाणा
11.23 मणिपुर
11.23 मध्यप्रदेश
11.24 ओडिशा
11.25 छत्तीसगढ़
11.26 राजस्थान
11.27 महाराष्ट्र
11.28 आंध्रप्रदेश
11.29 लद्दाख
11.30 तमिलनाडु
11.31 गुजरात
11.32 मेघालय
11..33 झारखंड
11.34 उत्तरप्रदेश-अयोध्या
11.35 तेलंगाना
11.36 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद
11.37 सीएसआईआर
11.38 इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
11.39 पतन, पोत परिवहन और जलयान मंत्रालय
11.40 गृह मंत्रालय
11.41 विदेश मंत्रालय- जी 20 की सफलता
11.42 भारतीय चुनाव आयोग
11.43 सीपीडब्लूडी
11.44 संस्कृति मंत्रालय
11.45 वंदे भारतम- 1500 कलाकारों द्वारा नृत्य
12.00 अर्द्ध सैनिक बलों की महिलाओं का मोटर साईकल पर प्रदर्शन
वायुसेना का फ्लाई पास्ट
मिग 29
अपाचे
प्रचंड
डकोटा
रफाल
आईएल 38
सुखोई 30
तेजस
6 जगुआर अमृत फार्मेशन
3 सुखोई त्रिशूल
1 रफाल वर्टिकल चार्ली फार्मेशन