आजादी के 75वें समारोह (75th Independence Day) पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. पीएम ने कहा, हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है. पीएम मोदी ने अपनी इस कविता के माध्यम से आजादी के 100 साल पूरे होने के 25 साल के अंतराल में देश की तस्वीर बदलने के लिए हर देशवासी को जीजान से जुट जाने का आह्वान किया.
पीएम ने कहा, "मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं. मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है. मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है. ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है.
उन्होंने देशवासियों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के विकास का यही सही और अनमोल समय है. उन्होंने इस पर एक कविता भी पढ़ी. पीएम ने कहा,
यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है।
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,
कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,
सामर्थ्य को अपने पहचानो,
कर्तव्य को अपने सब जानो,
भारत का ये अनमोल समय है,
यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है।
असंख्य भुजाओं की शक्ति है,
हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो।।