एमपी में कोरोना के 718 नए मामले, छत्तीसगढ़ में 1,356 नए केस, जानें किस शहर में कितने मरीज

छत्तीसगढ़ में गत 24 घंटों के दौरान 1,356 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 9,79,576 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल/रायपुर:

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 718 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,84,461 तक पहुंच गयी. वहीं  छत्तीसगढ़ में गत 24 घंटों के दौरान 1,356 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 9,79,576 हो गई.

वैक्सीनेशन के लिए अनूठी पहल: पीला चावल दे 45 पार वालों को दिया जा रहा टीका लेने का न्यौता

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से38 और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालोंकी संख्या 8,295 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 के 223 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 171 एवं जबलपुर में 61 नये मामलों का पता चला. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 7,64,822 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 11,344 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 2,225 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर जारी

छत्तीसगढ़ में गत 24 घंटों के दौरान 1,356 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 9,79,576 हो गई. राज्य में शनिवार को 512 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं, 2396 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1356 मामले आए हैं. 

Advertisement

इनमें रायपुर जिले के 68, दुर्ग के 20, राजनांदगांव के 24, बालोद के 27, बेमेतरा के छह, कबीरधाम के 14, धमतरी के 52, बलौदाबाजार के 105, महासमुंद के 50, गरियाबंद के 14, बिलासपुर के 23, रायगढ़ के 89, कोरबा के 45, जांजगीर चांपा के 98, मुंगेली के 14, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 12, सरगुजा के 68, कोरिया के 66, सूरजपुर के 61, बलरामपुर के 45, जशपुर के 94, बस्तर के 87, कोंडागांव के 22, दंतेवाड़ा के 29, सुकमा के 65, कांकेर के 26, नारायणपुर के 33 तथा बीजापुर के 99 मारीज शामिल हैं.

Advertisement

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में एम्फोटेरिसिन-बी उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी किया

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,79,576 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 9,41,489 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 24,895 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,192 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,282 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3108 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे करीब 3500 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?