झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायररस संक्रमण की स्थिति में और तेजी से सुधार दर्ज किया गया और इस दौरान जहां 24 में से 18 जिलों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई, वहीं सिर्फ हजारीबाग में सौ से अधिक संक्रमित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 4977 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 703 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 336943 हो गयी.
एक करोड़ का रोजगार छिना कोरोना की दूसरी लहर में, 97% परिवारों की घटी कमाई
राज्य के 336943 संक्रमितों में से 322060 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 9906 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 44553 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 703 संक्रमित पाये गये. पिछले 24 घंटों में जहां रांची में 72 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 96 और हजारीबाग में 105 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.
भारत में कोरोना महामारी का सबसे बदतर महीना रहा मई, करीब एक तिहाई मामले और मौतें इसी महीने
इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में दो और चार अन्य जिलों में एक-एक लोगों की मौत इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में हो गयी.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : टीके का पता नहीं, अभियान लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा