मुंबई में लुटेरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति के मुंह पर टेप लगाया, महिला की मौत

लूट की घटना के समय पीड़ित सुरेखा अग्रवाल और उनके 75 वर्षीय पति मदन मोहन अग्रवाल फ्लैट में अकेले थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब तक पीडि़तों के पास मदद पहुंची, तब तक महिला बेहोश हो गई थीं
मुंबई:

मुंबई से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दक्षिण मुंबई के तारदेव में रविवार को तीन लुटेरों द्वारा एक फ्लैट में बुजुर्ग दंपति के मुंह पर कथित तौर पर टेप लगाकर और उनके हाथ बांधकर लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना यूसुफ मंजिल इमारत में हुई और इसमें 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति घायल है. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के समय पीड़ित सुरेखा अग्रवाल और उनके 75 वर्षीय पति मदन मोहन अग्रवाल फ्लैट में अकेले थे. तारदेव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "जब दंपति सुबह करीब छह बजे सैर के लिए अपने फ्लैट से बाहर निकल रहे थे, तभी तीन लुटेरे वहां पहुंचे. उन्होंने दंपति के मुंह पर टेप लगा दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद वे सोने के आभूषण, घड़ियां और नकदी लेकर फरार हो गए."

अधिकारी के अनुसार, आरोपियों के वहां से चले जाने के बाद पति किसी तरह फ्लैट के दरवाजे तक पहुंचा और अलार्म बटन दबाया, जिसके बाद हाउसिंग सोसाइटी से कोई उनकी मदद के लिए पहुंचा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस ने बताया कि जब तक पीडि़तों के पास मदद पहुंची, तब तक महिला बेहोश हो गई थीं. बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत एफआईआरप्रा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News
Topics mentioned in this article