दिल्‍ली : चाइनीज मांझा बेच रहे 7 लोग गिरफ्तार, बच्‍ची की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह लोग पतंग के साथ चाइनीज मांझा बेच रहे थे और लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने 200 पतंग और 33 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए हैं.
नई दिल्‍ली:

चाइनीज मांझे से मौत के मामले थम नहीं रहे हैं. हाल ही में एक सात सात की बच्‍ची की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी. बच्‍ची की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम विहार इलाके में चोरी छुपे चाइनीज मांझा बेच रहे थे. बता दें कि 2017 से चाइनीज मांझे पर रोक है, बावजूद इसके ऐसे में मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह लोग पतंग के साथ चाइनीज मांझा बेच रहे थे और लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के पास से पुलिस ने 200 पतंग और 33 चाइनीज मांझे के रोल बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि नांगलोई एक्सटेंशन की रहने वाली 7 साल की बच्ची की बुधवार शाम को पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में माझे से गला कटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई थी, जब वह अपने पिता, बड़ी बहन और मां के साथ मोटरसाइकिल पर स्विमिंग की क्लास लेने के लिए घर से निकली थी. उस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. 

मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में गुरुवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया और फिर उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया था. परिवार इतने सदमे और गुस्से में था कि इस बात को लेकर उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने कल दिन भर पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में पतंग बेचने वालों की दुकानों पर छापा मारा. पुलिस को जहां भी चाइनीज माझा मिला, उसे बरामद किया गया और चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली के पश्चिम विहार में चीनी मांझे से सात साल की बच्ची का गला कटने से मौत
* दिल्‍ली में चालान न भरने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस हों सस्‍पेंड, ट्रैफिक पुलिस की मांग
* खतरा अभी टला नहीं! दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंचा

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल
Topics mentioned in this article