दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग, 7 की मौत; CM केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 13 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत की. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

झुग्गियों में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तर पूर्वी इलाके गोकुलपुरी स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई. आग से जलकर सात लोगों की मौत हो गई. झुग्गियों में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. झुग्गियां जलने पर चारों तरफ धुआं फैल गया. सूचना मिलने पर दमकल की करीब 13 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. इस भीषण आग में तकरीबन 60 झुग्गियां जल गई.

जानकारी के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) को आधी रात को इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. अब तक मिली जनाकारी के आधार पर फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि घटना में जिन 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगो की जान गई है उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिल्ली सरकार देगी. घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को भी 5-5 लाख रुपये और जिनकी झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

VIDEO: 'नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा अमेरिका' : राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले