उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस को ट्रक ने रौंदा, 7 लोगों को मौत

बताया जाता है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकराई फिर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दिल्ली से एंबुलेंस से चेकअप कराकर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बरेली में सड़क हादसा
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा बरेली जिले में मंगलवार तड़के हुआ. बताया जाता है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकराई फिर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई.मरने वालों में दिल्ली से एंबुलेंस से चेकअप कराकर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ऑफिस से ट्वीट में कहा गया, "#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla