भगवान जगन्नाथ के स्वामित्व में ओडिशा और छह अन्य राज्यों में 60,822 एकड़ जमीन : कानून मंत्री

मंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने पहले ही राज्य की विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमण हटाने के लिए 974 मामले दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि एसजेटीए अधिकारियों की उचित जांच के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वनेश्वर: पुरी स्थित प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के नाम पर ओडिशा और छह अन्य राज्यों में करीब 60,822 एकड़ जमीन है. यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने शनिवार को विधानसभा में दी. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रशांत बेहरा के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि श्रीक्षेत्र पुरी के महाप्रभु जगन्नाथ जी के नाम पर ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में 60,426.943 एकड़ जमीन की पहचान की गई है.

उन्होंने बताया कि इनमें से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने करीब 38,061.892 एकड़ जमीन के अंतिम अधिकार रिकॉर्ड (आरओआर) प्राप्त कर लिये हैं. साराका ने बताया कि इसी प्रकार छह राज्यों में भगवान जगन्नाथ के नाम 395.252 एकड़ जमीन की पहचान की गई है.

मंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने पहले ही राज्य की विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमण हटाने के लिए 974 मामले दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि एसजेटीए अधिकारियों की उचित जांच के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें :

मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा, दिल्‍ली से चोरी हुए मोबाइल भेजे जाते थे बांग्‍लादेश
Video: iPhone डिलीवरी में हुई देरी तो 2 लोगों ने दिल्‍ली के स्‍टोर में कर्मचारियों को जमकर पीटा
दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर जारी रहेगा प्रतिबंध : दिल्ली सरकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article