मणिपुर हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए : एन बीरेन सिंह

एन बीरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में हुई हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए हैं और इस दौरान हुयी आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 1 min

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में हुई हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए हैं और इस दौरान हुयी आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए हैं. कांग्रेस विधायक के रंजीत के सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में हुई हिंसा के दौरान आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए,.

उन्होंने यह भी बताया कि 'एक परिवार, एक लाख' योजना के तहत 2,792 लोगों के बैंक खातों में पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये का भुगतान किया गया है.

सिंह ने कहा कि कांगपोकपी जिले में 2,156 और बिष्णुपुर जिले में 512 बैंक खातों में यह राशि भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि शेष राशि भी जल्द ही भेज दी जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Birthday: Sand Artist Sudarsan Pattnaik ने PM मोदी के जन्मदिन के लिए खास सैंड स्कल्पचर बनाया