उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) में शनिवार को कोरोना संक्रमित 79 और मरीजों की मौत हो गई तथा 524 नये मरीज पाए गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफसे यह जानकारी दी गई. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 21,735 पहुंच गई जबकि 524 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,02,172 हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में होने वाली 79 और मौतों में कानपुर नगर में 11, बरेली में आठ, गोरखपुर में आठ, मथुरा में छह, झांसी में पांच, फर्रुखाबाद में चार, आगरा, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, इटावा तथा मिर्जापुर में दो-दो मरीजों की जान गई है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ से 34, मेरठ से 22 और गाजियाबाद से 20 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,757 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है और अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16,70,631 पहुंच गई है.
दिल्ली में 14 जून से जिम और सैलून खोलने की मांग, व्यापारियों ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,806 है और कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई जिसमें संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रही है. राज्य में अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्यादा कोरोना के परीक्षण किए जा चुके हैं.
योगी का दो दिन का दिल्ली दौरा, अमित शाह, नड्डा और पीएम मोदी से मिले