गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने पर 500 रुपए का इनाम? केंद्रीय मंत्री ने किया 'नए कानून' का जिक्र

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा केंद्र सरकार एक कानून लाने जा रही है जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे.गडकरी ने कहा कि हर जगह पर गाड़ियां सड़कों पर पार्क कर दी जाती हैं जिससे चलने में दिक्कत होती है.खासकर ये समस्या दिल्ली में ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज कहा केंद्र सरकार एक कानून लाने जा रही है जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे.गडकरी ने कहा कि हर जगह पर गाड़ियां सड़कों पर पार्क कर दी जाती हैं जिससे चलने में दिक्कत होती है.खासकर ये समस्या दिल्ली में ज्यादा है.

गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाने जा रही है.जो अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी करेगा तो मोबाइल से फोटो क्लिक करके जो फोटो भेजेगा अगर मान लीजिए गाड़ी वाले का 1000 रुपए का फाइन हुआ तो भेजने वाले को 500 रुपए दिया जाएगा.इससे पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी.गडकरी ने कहा कि लोग घर तो बड़ा बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं.

Advertisement

गडकरी ने अपने घर का उदाहरण दिया कि उनके घर नागपुर में जो रोटी बनाने वाले के पास भी सेकंड हैंड दो गाड़ी है.पहले ये अमरीका में होता था जब सफाई करने आई महिला आती थी तो उसके पास गाड़ी होती थी तो हम आश्चर्यजनक तरीके से देखते थे अब हमारे यहां भी हो रहा है
भारत मे तो एक परिवार में चार लोग और गाड़ियां छह देखने को मिलती हैं.गडकरी ने दिल्ली का उदाहरण दिया कि दिल्लीवाले तो नसीबवाले हैं क्योंकि रोड तो हमने उनकी गाड़ी की पार्किंग के लिए बनाया है.कोई भी पार्किंग नहीं बनाता है सब लोग अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर देते हैं.

Advertisement

गडकरी ने अपने घर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने  नागपुर के घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है.मैं रोड पर गाड़ी नहीं खड़ी करता.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?
Topics mentioned in this article