मध्यप्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में 5 साल की बच्ची की मौत

सिविल सर्जन अनार सिंह चौहान ने कहा कि घायल बच्ची को बेदिया के एक सरकारी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मध्य प्रदेश में कुत्ते के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई. (फाइल फोटो)
खरगोन (एमपी):

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के हमले में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना जिले के बेदिया थाना क्षेत्र के बकावा गांव की है.

शुक्रवार दोपहर सड़क पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने सोनिया नाम की बच्ची पर हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त बच्ची अकेली थी, उसके पिता एक मजदूर हैं, जो उस वक्त काम कर गए हुए थे.

वहीं सिविल सर्जन अनार सिंह चौहान ने कहा कि घायल बच्ची को बेदिया के एक सरकारी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat