असम में संदिग्ध उग्रवादियों ने फूंके कई ट्रक, पांच ट्रक चालकों की जलकर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास बदमाशों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

असम में बदमाशों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है.

गुवाहाटी:

असम (Assam) के सुदूर दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पांच ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास उग्रवादियों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं.

असम पुलिस ने कहा है कि इस हमले के पीछे संदिग्ध DNLA उग्रवादी समूह हो सकते हैं. जिले के एसपी ने कहा कि असम राइफल्स की मदद से क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान जारी है.