पंजाब और दिल्‍ली पुलिस के संयुक्‍त अभियान में जालंधर से 5 संदिग्‍ध गैंगस्‍टर गिरफ्तार, दोनों ओर से चली गोलियां

पुलिस के मुताबिक, उन्‍हें गांव में कुछ वांछित अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और उन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह छापा मारा गया. पुलिस ने नजदीक के गन्ने के खेतों में संदिग्धों की तलाश के लिए ड्रोन भी तैनात किए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने जालंधर तथा अमृतसर के पांच लोगों को पकड़ा है. (प्रतीकात्‍मक)
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर जालंधर के एक गांव से पांच संदिग्ध गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), जालंधर ग्रामीण, स्वर्णदीप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि छठा गैंगस्टर फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है. जालंधर के भोगपुर इलाके में चक झंडू गांव के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी गांव में पुलिस ने अभियान चलाया था. 

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गांव में कुछ वांछित अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और उन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह छापा मारा गया. पुलिस ने नजदीक के गन्ने के खेतों में संदिग्धों की तलाश के लिए ड्रोन भी तैनात किए. 

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस दल पर तीन गोलियां चलाई और पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलाई. 

एसएसपी ने कहा कि जालंधर तथा अमृतसर के पांच लोगों को पकड़ा गया है और एक अब भी फरार है. 

यह पूछने पर कि ये संदिग्ध अपराधी किस गिरोह के हैं, इस पर सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है. आरोपियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. 

उन्होंने कहा कि यह पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस का संयुक्त अभियान था. 

ये भी पढ़ें:

* US में सिख परिवार की हत्या पर पंजाब CM भगवंत मान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की अपील
* फतेहाबाद की रैली में गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों ने भरी हुंकार, शरद पवार, नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने लिया हिस्सा
* पंजाब: मूसेवाला के बाद अब मोगा में शख्‍स की दिनदहाड़े हत्‍या, विपक्ष ने उठाए भगवंत मान सरकार पर सवाल

पंजाब: पराली की समस्‍या से निपटने के लिए बनाया वॉर रूम, सैटेलाइट के जरिये हो रही मॉनिटरिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tarrif, Transgender, Panama Canal, Greenland के बाद अब क्या है Donald Trump का मुद्दा? | NDTV Duniya