कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ के बारे में जानें ये 5 अहम बातें

गौरव वल्लभ ने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि वह ''कांग्रेस पार्टी जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है'' उससे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया पर अपना रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, गौरव वल्लभ ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे गए दो पेज के इस्तीफे को शेयर किया है.

  • गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव में उतरे थे. 
  • गौरव वल्लभ की शैक्षिक पृष्ठभूमि काफी प्रभावशाली है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने एक्सएलआरआई (जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट), जमशेदपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फाइनेंस भी पढ़ाया है. इसके अलावा, उनके पास क्रेडिट जोखिम मूल्यांकन में डॉक्टरेट की उपाधि भी है. साथ ही उन्होंने एलएलबी और एमकॉम भी किया हुआ है. 
  • शिक्षाविदों के परिवार से आने वाले, गौरव वल्लभ अपने परिवार से राजनीति में कदम रखने वाले पहले व्यक्ति हैं. 
  • गौरव वल्लभ ने 2023 में उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो इसमें असफल रहे थे. 
  • कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में, गौरव वल्लभ कई समाचार चैनलों पर पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल हुए हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya