बीएमसीआरआइ के 47 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हैजा होने की संभावना

कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च के महीने में सामने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु:

'बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई)' के 47 छात्राओं को दस्त और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बीएमसीआरआई के निदेशक रमेश कृष्णा के मुताबिक, संस्थान के 'महिला छात्रावास' की 47 छात्राओं को शुक्रवार को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से 28 'ट्रॉमा केयर सेंटर' में, 13 एच खंड में और तीन गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं.

उन्होंने बताया कि ये सभी दस्त और निर्जलीकरण से पीड़ित थीं. विक्टोरिया अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, "सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है. हैजा होने का संदेह है, हम स्पष्टता के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है."

कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च के महीने में सामने आए थे.

इन खबरों के बीच कि भीषण गर्मी के साथ-साथ जल संकट के कारण हैजा फैलने का डर पैदा हो गया है, विभाग ने स्पष्ट किया कि ये सभी मामले "छिटपुट" हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जिसके मंच से PM की मां को गाली उसे Congress का टिकट! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article