450000000 जारी...: दुनिया में पहली बार ऐसा... महाकुंभ में सुबह 8 बजे बना 'आस्था की डुबकी' का महारिकॉर्ड

Mahakumbh Mela 2025: श्रद्धालुओं की जो भारी भीड़ महाकुंभ पहुंच रही है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार स्नान का नया रिकॉर्ड बनेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़
प्रयागराज:

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था को जनसैलाब उमड़ा है, वो हर किसी को अपनी तरफ खींच ले जा रहा है. यही वजह है कि देश दुनिया से रोज लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं. महाकुंभ शुरू होने से लेकर मंगलवार, 11 फरवरी की सुबह 8 बजे तक 45 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. दुनिया में किसी एक जगह पर इतने श्रद्धालुओं को जमावड़ा पहली बार लगा है. मंगलवार सुबह के आठ बजे तक 49.68 लाख लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया. स्नानार्थियों में कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत प्रमुख तौर पर शामिल रहे.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में 'महाजाम' पर एक्शन में CM योगी, ट्रैफिक की कमान संभाल रहे 2 बड़े अफसरों की लगा दी क्लास

सही साबित हुआ योगी सरकार का अनुमान

योगी सरकार का अनुमान जताया था कि पूरे महाकुंभ में कुल 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे. स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में नहीं दिख रही. श्रद्धालुओं की जो भारी भीड़ महाकुंभ पहुंच रही है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार स्नान का नया रिकॉर्ड बनेगा. श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं.  सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है उसमें स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा.

Advertisement

स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ पार जाने की संभावना

सीएम योगी ने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी. उनका यह आंकलन महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया. मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुम्भ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई. मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गई. अभी महाकुंभ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान बचे हुए हैं. जिस भारी तादाद में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं, उसे देख पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के साथ पूरा होगा महाकुंभ का कल्पवास

मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

इस बार महाकुंभ में सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. माघ पूर्णिमा से पहले भी प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर आज Supreme Court में सुनवाई, किसके पक्ष में होगा फैसला? | Waqf Amendment Bill Updates
Topics mentioned in this article