दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले मिले, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव दिख रहा है. कोरोना वायरस के अलावा दिल्ली डेंगू, प्रदूषण के हालातों से भी जूझ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले मंगलवार को सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 357 है. होम आइसोलेशन में 156 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रह गई है.  रिकवरी दर 98.23 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 44 केस सामने आए हैं.  जबकि कोरोना के कुल केस 14,40,484 तक पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र में 75 लाख ने समय पर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, ख़ाली पड़े हैं प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर

24 घंटे में कोरोना के 24 मरीज महामारी से उबरे हैं. इससे कोरोना के राजधानी में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 14,15,032 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,166 टेस्ट हुए हैं. जबकि कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,01,74,540 (आरटीपीसीआर टेस्ट 40,958 एंटीजन 11,208) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 125 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव दिख रहा है. कोरोना वायरस के अलावा दिल्ली डेंगू, प्रदूषण के हालातों से भी जूझ रही है. वायु प्रदूषण के कारण कोरोना मरीजों को खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. कोरोना के ज्यादातर मामले अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से सामने आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू