यूपी में मंत्रियों के दौरे के दौरान हिंसा में मारे गए 8 लोगों में से 4 किसान: प्रमुख 10 बातें

केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के दौरे को रोकने के लिए एकत्रित हुए किसानों ने कहा कि कार द्वारा प्रदर्शनकारियों को कुचलने के बाद हिंसा शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों के दौरे को लेकर रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार किसान थे. अगले साल की शुरुआत में राज्य के चुनावों से पहले विवादास्पद नए कृषि कानूनों को लेकर उनके 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में नाटकीय रूप से तेजी आई है.

केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के दौरे को रोकने के लिए एकत्रित हुए किसानों ने कहा कि लखीमपुर खीरी जिले में उनकी कार द्वारा प्रदर्शनकारियों को कुचलने के बाद हिंसा शुरू हुई. वहां की तस्वीरों में लोग आगजनी और वाहनों को आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

किसान संघ के एक नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि "किसानों ने मंत्रियों के आगमन को रोकने के लिए हेलीपैड का घेराव करने की योजना बनाई थी. एक बार यह समाप्त हो गया और अधिकांश लोग वापस जा रहे थे, तीन कारें आईं ... और किसानों को कुचल दिया ... एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की अस्पताल में. ” उन्होंने कहा कि मंत्री का बेटा कार में था.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके बेटे का संबंध हिंसा से था. गृह राज्यमंत्री मिश्रा ने कहा, "मेरा बेटा मौके पर मौजूद नहीं था. कुछ बदमाशों ने कार्यकर्ताओं पर लाठियों और तलवारों से हमला किया. अगर मेरा बेटा वहां होता, तो वह जिंदा नहीं निकलता." समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "मेरा बेटा (उप मुख्यमंत्री के) कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था... पूरे समय मैं उप मुख्यमंत्री के साथ था."

मंत्री ने कहा कि किसानों का एक वर्ग विरोध प्रदर्शन कर रहा है. समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से कहा, "उन्होंने काले झंडे दिखाए और कार पर पथराव किया, जिससे वह पलट गई. दो किसान कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई. कुछ लोगों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी." .

मंत्री ने यह भी कहा कि उनके पास इसके बाद हुई हिंसा के वीडियो सबूत हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना पार्टी के उन कार्यकर्ताओं की गलती नहीं हुई थी जो अस्थायी हेलीपैड पर मंत्रियों की अगवानी करने आए थे.

किसान संघों ने कहा कि कार की चपेट में आने से चार किसानों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में से एक तेजिंदर एस विरक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मिश्रा के हालिया भाषण से नाराज़ किसान दोनों मंत्रियों के दौरे को रोकने के लिए इकट्ठे हुए थे. पिछले महीने के अंत में मिश्रा ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह "10-15 लोगों का विरोध है और उन्हें लाइन पर लाने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे."

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने एक बयान में कहा, "हम कारणों की विस्तार से जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं." लखीमपुर खीरी में भारी पुलिस बल है और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Advertisement

किसान नेता नरेश टिकैत ने आज रात सिसोली में एक आपातकालीन मेगा बैठक बुलाई है, जहां वे आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे. मानवाधिकार कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद और उनकी भीम आर्मी लखीमपुर खीरी जा रही है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल और अन्य विपक्षी नेताओं ने हिंसा की निंदा की है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी क्षेत्र में हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article